जन्मदिन को खास दिन जिस दिन हर कोई खुश होता है आखिर हो भी क्यों ना क्योंकि इस दिन हमने इस जमीन पर जन्म लिया था और हमें एक नाम दिया गया था और उसी दिन को याद करते हुए हर साल ठीक उसी दिन हमें अपना जन्मदिन याद आता है और इस दिन को हम अपने परिवार के साथ और दोस्तों के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं
हमारे परिवार वाले और दोस्त हर तरह से कोशिश करते हैं उस दिन को हमारे लिए यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के गिफ्ट हमें मिलते हैं बच्चे तो जन्मदिन पर गिफ्ट मिलने की खुशी में बहुत ही खुश होते हैं हर कोई अपने अपने ढंग से जन्मदिन की शुभकामनाएं देता है आजकल जमाना टेक्नोलॉजी का है और हमारे जानने वाले और दोस्त काफी दूर-दूर तक हो सकते हैं तो वे हमारे जन्मदिन पर हमारे पास नहीं होते लेकिन वह बहुत ही तरीकों से हमें अपनी शुभकामनाएं भेज दें और वह शुभकामनाएं भेजने के लिए तरह तरह के प्रयास भी करते हैं
खास उन्हीं लोगों के लिए जो कि हमसे दूर हो और हम उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाई देना चाहे तो इस पोस्ट के माध्यम से मैंने कुछ बेहतरीन जन्मदिन की शुभकामनाएं आपको देने का प्रयास किया है इनकी सहायता से आप अपने दोस्तों और सगे संबंधियों को जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं तो उन्हें बता सकते हैं कि वह आपके लिए बहुत ही खास हैं
Birthday Quotes in Hindi
ज़िंदगी की कुछ खास दुआएँ ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग तेरे जीवन के पलो में
आज वो खुशी मुबारक बाद ले लो हमसे
Happy birthday dear
________________________________________________________________________________
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह
अगर हम दुनिया में ना रहें आज की तरह
Happy birthday to you
____________________________________________________________________
चांद सितारों की महफिल सजी है ऐसे
जैसे दिवाली घर आई है
आपका जन्मदिन आया है
हर गली में खुशियों की बहार आई
Happy Birthday Dear
_________________________________________________________________
“जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जन्मदिन की बहुत बधाई।
__________________________________________________________________
हंसी आपकी कोई चुरा ना पाए,
आपको कोई कभी रुला ना पाए,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए।”
– जन्मदिन की शुभकामनाएं
_________________________________________________________________
“हर कदम आपके होंठों पे हंसी हो,
हर पल आपके दिल में ख़ुशी हो,
सितारे भी जमीन पर आकर घेरले आपको,
ऐसी चाँद जैसी चमकती आपकी ज़िंदगी हो।”
– जन्मदिन पर बहुत बहुत शुभकामनाएं
________________________________________________________________
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम तुम्हारे बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद हमारा !!
” Happy Birthday “
__________________________________________________________________
हमारी दुआ है ये, कोई गिला नहीं,
आप जैसा दोस्त कभी मुझे मिला नहीं,
खुदा करे आज के दिन आपको वो सब-कुछ मिले जो
आज तक कभी किसी को मिला नही !!
” Enjoy Your Birthday “
_________________________________________________________________________
एक दुआ माँगते हैं, हम अपने भगवान से,
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे इमान से,
सब हसरतें पूरी हों आपकी और आप
मुस्कुरायें दिलो जान से !!
Happy Birthday Jaan
__________________________________________________________________________
Birthday Wish in Hindi
एक दुआ है कोई गिला नहीं, ऐसा
प्यार का फूल जो आज तक खिला नहीं,
आज मिले वो सब आपको..
जो आज तक कभी किसी को मिला नहीं
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई
________________________________________________________________________
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…..
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
Happy Birthday
Birthday की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की Best Wishes लायी हैं,
आप Smile करो हर दिन,
इसलिये God से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं….
तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू,
अपने दोस्त को क्या उपहार दू,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,
जो खुद गुलाब हाउ उसको क्या गुलाब दू..
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान…..
ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
की उसको गिले की कोई वजह न दे..
हर राह आसन हो,
हर राह पे खुशिया हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद हमारा
HAPPY BIRTHDAY
आप वोह गुलाब हो जोह बागों मे नही खिलते,
आसमा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते,
खुशीआपकी मेरे लिए है अनमोल,
जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते !!!
_____________________________________________________________
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे…
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!
__________________________________________________________________________
सूरज अपनी रोशनी भर दे
जीवन में आपके,
फूल अपनी ख़ुशबू भर दे
जीवन में आपके,
आप रहो बस हमेशा ख़ुश
इतनी ख़ुशियाँ आयें
जीवन में आपके
____________________________________________________________
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है!!
____________________________________________________________
ख़ुशी से बीते हर दिन,
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहा फूलो की बरसात हो.
शुभ जन्मदिन हो आपका हमेशा.
____________________________________________________________
फोलो ने बोला खुशबू से,
खुशबू ने बोला बदल से,
बदल ने बोला लहरों से,
लहरों ने बोला सूरज से,
वही हम कहते है आपको दिल से,
Happy Birthday
____________________________________________________________
अपने जीवन मे चमत्कार होने
का इंतेज़ार मत करो
प्रयास करो और खुद एक
चमत्कार बन जाओ।
Happy Birthday
____________________________________________________________
लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा, कुछ ही देर में :आपका जन्मदिन आ जायेगा,
अभी ही आपको हैप्पी बर्थडे कह दूँ, वरना बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा ।।
जन्मदिन की बधाई
____________________________________________________________
बहुत-बहुत मुबारक हो यह समा आपको,
बहुत ही नायब लग रहा है यह जहां,
आपसे दूर हूं स्वीकार कीजिए यह संदेश,
आप के जन्मदिन पे सजा है यह सारा जहां..
____________________________________________________________
Hamari to duaa he koi gila nahi,
Wo Phool jo aaj tak khila nahi,
Khuda kare aaj ke din aapko wo sab kuchh mile,
Jo aaj tak kisi ko kabhi mila nahi.
Happy Birthday Honey
____________________________________________________________
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूं
कोई मुझसे पहले न बोल दे इसलिए सोचा क्यों न आज ही आपको
Happy birthday बोल दूं! Happy Birthday इन एडवांस
Please share These Happy birthday wishes in Hindi to your loved one and tell them he is very special for you thanks.